मुक्तक
----------
यहाँ के राम वहाँ पर रहमान हो जाये
उचककर धरा ऊपर आसमान हो जाये
खिल जाये बाग के वो सारे उदास फूल
यदि मेरी उनसे जान पहचान हो जाये
*
उनके साथ सांसों का सौदा हो गया ।
किसने कहा मैं इंसा बोदा हो गया ॥
*
फिर कुछ पल ऐसे मिल जाए जिन्हें मिलकर बिताया जाय | |
*
कागज़ के उस टुकडे ने मेरी शक्ल औ सूरत बदल दी ।
दो हज़ार का नोट नहीँ,वो उसका लेट कबूलनामा था ॥
*
काश !हम तुम्हारी कश्ती पर सवार होते |
तुम ही नाखुदा होते,तुम ही पतवार होते ||
*
कल की धुंधली परछाई आज के उजालों पर न हो ।
उत्तरों की जुस्तजू में वक़्त जाया सवालों पर न हो ॥
*
यह धरा रहे धनधान्य पूर्ण,सबके तन पर परिधान रहे।
सदा रहे जयघोष कर्म का,ऐसा मेरा हिंदुस्तान रहे ॥
*
गमले में उगा बोंजाई बड़ा बरगद हो नही सकता
मगर उसको बढ़ने से भी कोई रोक नही सकता
*
रामकिशोर उपाध्याय
*
Ramkishore Upadhyay
----------
यहाँ के राम वहाँ पर रहमान हो जाये
उचककर धरा ऊपर आसमान हो जाये
खिल जाये बाग के वो सारे उदास फूल
यदि मेरी उनसे जान पहचान हो जाये
*
उनके साथ सांसों का सौदा हो गया ।
किसने कहा मैं इंसा बोदा हो गया ॥
*
हे प्रभु !!!
बख्शना गर किसी कॊ जिन्दगी तो देना सभी सामान ।
देना उसे तू सभी राहते और न सिसके कभी अरमान ॥
देना उसे तू सभी राहते और न सिसके कभी अरमान ॥
*
सबके जीवन से मिटे,दुखों का अन्धकार
मात्र यही शुभकामना,सुखमय हो संसार
मात्र यही शुभकामना,सुखमय हो संसार
*
अब कोई ऐसा मिल जाए..........जिसे अपना बताया जाय |फिर कुछ पल ऐसे मिल जाए जिन्हें मिलकर बिताया जाय | |
*
कागज़ के उस टुकडे ने मेरी शक्ल औ सूरत बदल दी ।
दो हज़ार का नोट नहीँ,वो उसका लेट कबूलनामा था ॥
*
काश !हम तुम्हारी कश्ती पर सवार होते |
तुम ही नाखुदा होते,तुम ही पतवार होते ||
*
कल की धुंधली परछाई आज के उजालों पर न हो ।
उत्तरों की जुस्तजू में वक़्त जाया सवालों पर न हो ॥
*
यह धरा रहे धनधान्य पूर्ण,सबके तन पर परिधान रहे।
सदा रहे जयघोष कर्म का,ऐसा मेरा हिंदुस्तान रहे ॥
*
गमले में उगा बोंजाई बड़ा बरगद हो नही सकता
मगर उसको बढ़ने से भी कोई रोक नही सकता
*
रामकिशोर उपाध्याय
*
Ramkishore Upadhyay
No comments:
Post a Comment