हर दिन अपनी एक इंच जगह के लिए झगड़ता
महलों और किलो के ख्वाब बुनता
और उसी भट्टी में पिघलता
जिसमे वो सिक्के बीनता
नीड़ो और झोपडों में टेक लगता
जिस पानी को पीता,
उसी से बरसात में डरता
आग से भूनता आलू
पर सेक से डरता
जिस लकड़ी की पतवार बनाता
उसी लकड़ी में जल जाता
मरने के बाद के लिए भी
आटे के गोले कफ़न में रखता
जीते जी घी का दिया भले ना जलाया हो
पर चिता में घी का डिब्बा फेंकता
लोग राख बनने तक तकते रहते
कही जिन्दा न हो जाये
राख को पानी के हवाले करके
घर लोटते और फिर चूल्हे के पास बैठकर
कई गलियां देते
कई कसीदे पढ़ते
आत्मा तो अजर अमर है
वो जो गया वो भी इधर हैं
ये आदमी भी क्या चीज है