शब्बा खैर-------------------
चाहे जितना प्यार जता लो,चाहे उतार लो फ़लक से सितारे,
रीति-नीति सब फ़िज़ूल*जब तक बचपन रोये भूख के मारे.
पूनम का चांद
के पूनम का चाँद*भी उतर गया कटोरे में,
एक तुम*अभी तक छिपे बैठे हों अँधेरे में.
शरद पूर्णिमा
------------
चंचल चन्द्र की किरने श्वेत धवल कांति,
हो उजियारा मन में,जीव-जगत में शांति.
चाहे जितना प्यार जता लो,चाहे उतार लो फ़लक से सितारे,
रीति-नीति सब फ़िज़ूल*जब तक बचपन रोये भूख के मारे.
पूनम का चांद
के पूनम का चाँद*भी उतर गया कटोरे में,
एक तुम*अभी तक छिपे बैठे हों अँधेरे में.
शरद पूर्णिमा
------------
चंचल चन्द्र की किरने श्वेत धवल कांति,
हो उजियारा मन में,जीव-जगत में शांति.
No comments:
Post a Comment