Wednesday 3 July 2013

किस्मत की लहरें


बामुश्किल चल पाए थे चार कदम साथ
किस्मत की लहरों ने मिटाया हाथों हाथ

करते रहे फरयाद पलभर की जिंदगी की
वो लुटाते रहे गैरों को जवानी की सौगात

जैसे जैसे बढ़ते चले काफ़िले लुटते गए
कारवां के इंतज़ार में बीत गए दिन रात  

कुछ और सबब दे जाते वो  हमें जीने का
ना मालूम था इतना थोडा  मिलेगा साथ

हम बुतपरस्त हैं फिर तराश लेंगे  मूरत
जन्नत की किसे पड़ी हैं यही रहे आबाद

Ramkishore Upadhyay
३-७-२०१३

2 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज बृहस्पतिवार (04-07-2013) को सोचने की फुर्सत किसे है ? ( चर्चा - 1296 ) में "मयंक का कोना" पर भी है!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  2. आदरणीय शास्त्री जी, नमन और हार्दिक आभार

    सादर,

    रामकिशोर उपाध्याय

    ReplyDelete