कल्पना
--------
ये कल्पना ....
भी बड़ी अजीब होती हैं
बेखौफ ,बेलाग और बेहया
ना समय देखती
ना जगह देखती
ना सामने कौन हैं
ना दाएं बांयें कौन हैं
बस आ जाती हैं
बिन पैरों के
बिन पंखों के
और चलकर
एक घरौंदा
एक नीड के लिए
एक बया की तरह
बस बुनती रहती हैं
समय को
झंझावातों को
निरंतर चुनौती देती हुई.......
कल्पना ..........................
रामकिशोर उपाध्याय
--------
ये कल्पना ....
भी बड़ी अजीब होती हैं
बेखौफ ,बेलाग और बेहया
ना समय देखती
ना जगह देखती
ना सामने कौन हैं
ना दाएं बांयें कौन हैं
बस आ जाती हैं
बिन पैरों के
बिन पंखों के
और चलकर
एक घरौंदा
एक नीड के लिए
एक बया की तरह
बस बुनती रहती हैं
समय को
झंझावातों को
निरंतर चुनौती देती हुई.......
कल्पना ..........................
रामकिशोर उपाध्याय
कल्पना न हो तो जीवन में आशा नहीं रहती ... जरूरी है ये ...
ReplyDeleteधन्यवाद, दिगम्बर नासवा जी ....सराहना के लिए ..........
ReplyDeleteकल्पना ही है जो व्यक्ति के अधूरेपन को पूरा कराती है .... सुन्दर सजीव कल्पना
ReplyDeleteबधाई हो उत्तम सृजन के लिए !!!!!!