Wednesday 3 June 2015

एक ग़ज़ल

बहर - बहरे मुतकारिब मुसमन सालिम =१२ २, १ २ २, १ २ २ , १ २ २
====
**
कहाँ से चले थे कहाँ आ गए तुम,
उठे फर्श से अर्श पर छा गए तुम |
*
न चांदी गिरी और बरसा न सोना ,
खजाना कहाँ से नया पा गए तुम |2
*
चली जब हवा बाग में इक सुहानी ,
गुलों पर नशा बन गज़ब ढा गए तुम |3*
*
हमें प्यार क्या है पता तक नहीं था,
इशारों इशारों गुल खिला गए तुम |4
*
तपिश जब बढ़ी जल उठे कुछ शरारे ,
अगन को बुझाने नज़र आ गए तुम |5
*
नयन पग निहारे,अधर तप्त मादक,
फ़िदा हो गए हम,अमां भा गए तुम |6
*
न बहके कदम शोहरत में जरा भी,
धरा से गगन तक सभी पा गए तुम |7
*
रामकिशोर उपाध्याय
२९ मई २०१५ -पूर्ण

No comments:

Post a Comment