एक पथ अलग सा
============
एक दिन
चुपचाप
भीडभाड वाला पथ छोड़कर
एक सूनी और अनजानी राह पर चल पड़ा
जहाँ न वायु का प्रमाण था
और न जड़ चेतन का कोई विस्तार था
शून्यता ...बस और कूप जैसी शून्यता
अचानक
एक पत्थर से टकरा गया
अंतर्मन जोर से चीखा
चोट तो नहीं आई ?
नहीं ....
बस पत्थर टूट गया
और एक मूर्ति नज़र आई
कुछ- कुछ मुझसे मिलती जुलती ....|
**********************************
रामकिशोर उपाध्याय
============
एक दिन
चुपचाप
भीडभाड वाला पथ छोड़कर
एक सूनी और अनजानी राह पर चल पड़ा
जहाँ न वायु का प्रमाण था
और न जड़ चेतन का कोई विस्तार था
शून्यता ...बस और कूप जैसी शून्यता
अचानक
एक पत्थर से टकरा गया
अंतर्मन जोर से चीखा
चोट तो नहीं आई ?
नहीं ....
बस पत्थर टूट गया
और एक मूर्ति नज़र आई
कुछ- कुछ मुझसे मिलती जुलती ....|
**********************************
रामकिशोर उपाध्याय
No comments:
Post a Comment