Friday, 20 September 2013

मित्रों,आज हिंदी दिवस हैं।आज और सदैव अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग अपने कामकाज में करे। यह मात्र रस्म अदायगी तक ही सीमित न रह जाये। मेरी इस अवसर पर एक विनम्र प्रस्तुति।

हिंदी की बिंदी 
------------
हिंदी की बिंदी चमकी रही विश्व के शुभ्र भाल पर,
अ से ह तक के स्वर व व्यंजन नाचे सुर ताल पर,
करे गीत दोहा छन्द और सोरठा से सोलह श्रृंगार,
यह दायित्व है सबका,,,राष्ट्रभाषा के सवाल पर। 

रामकिशोर उपाध्याय

No comments:

Post a Comment