हम तो अपनी कब्र तक खुद चलके गए
तुम्हे किसने कहा कि मिटटी देने आना
हो मादरे वतन की आबरू जब खतरे में
ये जुबानी खंजर अपने गिरह में रखना
वक़्त बे वक़्त
------------------------------
तुझे पाने की जुस्तजू तब हद से गुज़र गयी
जब कहा क्या हैं मुझमे कि पागल हो गए हो
------------------------------
बेसुरों के सामने,,,,अच्छी नहीं सुरताल लगती है
दादुर जब बोल रहें हो कोयल,,,,चुपचाप रहती है
रामकिशोर उपाध्याय
No comments:
Post a Comment